नई दिल्ली. यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले अखिल गुप्ता की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी सिफारिश कर दी है. आपको बता दें कि अखिल की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वह अपने स्कूटर से घर जा रहे थे. आसाराम पर नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोप है और फिलहाल वह जोधपुर की जेल में बंद हैं.
नई दिल्ली. यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले अखिल गुप्ता की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी सिफारिश कर दी है. आपको बता दें कि अखिल की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वह अपने स्कूटर से घर जा रहे थे. आसाराम पर नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोप है और फिलहाल वह जोधपुर की जेल में बंद हैं.
अखिल की हत्या का आरोप उनके पिता नरेश गुप्ता ने आसाराम की बेटी पर लगाया था. नरेश ने कहा था कि उनके बेटे की हत्या आसाराम की बेटी भारती ने कराई है. पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उनके बेटे की मौत किसी आपसी रंजिश के वजह से नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या कराई गई है. इसका सीधा संबंध 5 जनवरी 2015 को अदालत द्वारा आसाराम की जमानत याचिका खारिज करने से है.