Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम के कोच विवाद पर बोले COA चीफ विनोद राय, बतौर कोच कुंबले बेहतरीन थे

टीम के कोच विवाद पर बोले COA चीफ विनोद राय, बतौर कोच कुंबले बेहतरीन थे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच रहे अनिल कुंबले विवाद पर पहली बार बोले सीओए चीप विनेद राय

Advertisement
  • June 24, 2017 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच रहे अनिल कुंबले विवाद पर पहली बार बीसीसीआई प्रशासकों की समिति (सीओए) चीफ विनोद राय ने चुप्पी तोड़ी है. सीओए प्रमुख विनोद राय ने भारतीय कोच पर अनिल कुंबले की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि वह बतौर कोच बेहतरीन थे. सीओए की बैठक के बाद विनोद राय ने कहा कि अगर दो व्यक्तियों को चौबीसों घंटे सातों दिन एक साथ रखा जाता है तो पेशेवर राय में मतभेद हो सकता है, इसमें कोई दो राय नहीं है. कुंबले का अनुबंध एक साल के लिए था, इस कार्यकाल में अलग राय थीं, पेशेवर मुद्दे थे. उन्होंने कहा कि अनिल कुंबले काफी परिपक्व व्यक्ति हैं.  विनोद राय ने कहा कि कुंबले की भूमिका पूरी तरह से त्रुटिहीन थी. उन्होंने बतौर कोच बेहतरीन काम किया. उन्होंने बेहतरीन काम किया. हम इतने ही पेशेवर के साथ रहेंगे जो पूरी तरह से पेशेवर हो ताकि सुनिश्चित हो कि भले ही यह कप्तान हो या मैनेजर, टीम में सामंजस्य होना चाहिए. 
 

Tags

Advertisement