सीएम केजरीवाल की चिट्ठी से दुखी हो गए उप राज्यपाल जंग

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच विवाद गहराता जा रहा है. जंग ने सीएम केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब देकर उन पर पलटवार किया. जंग ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तल्ख़ चिट्ठी का जवाब देते हुए लिखा है कि मुख्‍यमंत्री के इस पत्र ने उन्‍हें बेहद 'गहरी निराशा' में डाला है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी टिप्‍पणी 'उचित' नहीं है. 

Advertisement
सीएम केजरीवाल की चिट्ठी से दुखी हो गए उप राज्यपाल जंग

Admin

  • July 24, 2015 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच विवाद गहराता जा रहा है. जंग ने सीएम केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब देकर उन पर पलटवार किया. जंग ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तल्ख़ चिट्ठी का जवाब देते हुए लिखा है कि मुख्‍यमंत्री के इस पत्र ने उन्‍हें बेहद ‘गहरी निराशा’ में डाला है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी टिप्‍पणी ‘उचित’ नहीं है. 

चिट्ठी में जंग ने लिखा है कि उन्हें दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के अध्यक्ष पद पर स्वाति मालीवाल की नियुक्ति पर कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन बिना उनकी मंजूरी के यह नियुक्ति कैसे कर दी गई. उन्होंने इस आधार पर मालीवाल की नियुक्ति वाली फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. अपने पत्र के आखिर में जंग ने एक शेर भी लिखा, ‘ये जब्र भी देखा है तारीख की नजरों ने; लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई.’

केजरीवाल का एलजी को खत- ‘प्रधानमंत्री जी जीते, हम सब हार गए’

इससे पहले उपराज्यपाल को कड़े शब्दों में लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा था कि कि नजीब जंग द्वारा यह समझना कि दिल्ली में वास्तविक तौर पर उनकी सरकार है, हास्यास्पद व असंवैधानिक है. केजरीवाल ने कहा, ‘उप राज्यपाल की कार्रवाई में मैं एक ही उद्देश्य देखता हूं, वह हैं प्रधानमंत्री. वे चाहते हैं कि दिल्ली सरकार हार मान ले.ट

केजरीवाल ने कहा, ‘उपराज्यपाल ने कहा है कि उपराज्यपाल खुद दिल्ली सरकार हैं. यह कैसे संभव है? कोई व्यक्ति सरकार होने का दावा कैसे कर सकता है? अगर ऐसा है, तो दिल्ली में तानाशाही होगी.’ उन्होंने कहा कि मोदी के निर्देश पर उप राज्यपाल जंग ने डीसीडब्ल्यू को पूरी तरह अप्रभावी बताया है, ठीक उसी तरह जैसा उसने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के मामले में किया था.

केजरीवाल ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘उप राज्यपाल-प्रधानमंत्री जीते और हम सब हारे. मैं अब हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप फाइल पर हस्ताक्षर कर दें और डीसीडब्ल्यू को अपना काम शुरू करने दें. मैं आपको फाइल भेज रहा हूं.’

Tags

Advertisement