नई दिल्ली : बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि बिना इस कानून के लाए सांप्रदायिक सौहार्द्र नाकाम साबित होगा.
अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह ने देश में हिदूं समुदाय की आबादी घटने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति का भी आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार फिर से अल्पसंख्यक को परिभाषित करने की जरूरत है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हिंदुओं की आबादी 1947 में 90 फीसदी थी, मगर अब वो सीधे घटकर महज 72 फीसदी ही रह गई है. एक टीवी कार्यक्रम में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं किया गया तो सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम नहीं हो सकेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. वो पहले हिंदू हैं उसके बाद बीजेपी का सदस्य. हालांकि, उन्होंने देश के पूरे विद्यालयों में योग को अनिवार्य करने की पहल की और इसे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया है.