Varun Dhawan Photo: स्ट्रीट डांसर 3 की शूटिंग कर रहे वरुण धवन अपनी लेटेस्ट फोटो में शाहरुख खान के आकॉनिक पोज में बांहें फैलाए दिख रहे हैं. वरुण धवन की इस फोटो में एक और खास बात है और वो ये कि वरुण आजकल जिम में कुछ ज्यादा ही मेहनत कर रहे हैं क्योंकि उनके 8 पैक एब्स देखकर तो यही लग रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन आजकल बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. इन दिनों बॉलीवुड में उनकी एक्टिंग का दम उनकी फिल्मों से साफ दिख रहा है. पिछले साल भी वरुण धवन ने अक्टूबर और सुई धागा जैसी सफल फिल्मों से अपनी एक्टिंग का दम दुनिया को दिखाया. इन दिनों बदलापुर एक्टर अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग में व्यस्त हैं. स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग लंदन में चल रही है. फिल्म के मेन लीड वरुण धवन, श्रद्धा कपूर , नोरा फतेही समेत फिल्म के डॉयरेक्टर रेमो डिसूजा भी वहीं हैं. आए दिन वरुण धवन फिल्म के सेट से अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. अब से कुछ ही देर पहले वरुण धवन ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
वरुण धवन इस फोटो में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के आकॉनिक पोज में बांहें फैलाए दिख रहे हैं. वरुण धवन की इस फोटो में एक और खास बात है और वो ये कि वरुण आजकल जिम में कुछ ज्यादा ही मेहनत कर रहे हैं क्योंकि उनके 8 पैक एब्स देखकर तो यही लग रहा है.
इससे पहले भी लंदन से वरुण धवन अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D के सेट से लगातार फोटो शेयर करते आ रहे हैं. पिछले हफ्ते ही वरुण धवन ने जिम से वर्क आउट के बाद अपने 6 पैक एब्स को अपने फैन्स के लिए शो किया था. वरुण धवन लंदन में फिल्म की शूटिंग के साथ- साथ अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे हैं. वैलेन्टाइन वीक में वरुण धवन ने अपनी गर्ल फ्रेंड नताशा दलाल के साथ वक्त भी बिताया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
https://www.instagram.com/p/BuYTK8oHPdf/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BuEALpFHRdK/
https://www.instagram.com/p/BuI18qLnMpT/