Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Major General Asif Ghafoor PC: पाकिस्तान का दावा- इंडियन एयर फोर्स के दो फाइटर जेट मार गिराए, 2 भारतीय पायलट भी गिरफ्तार

Major General Asif Ghafoor PC: पाकिस्तान का दावा- इंडियन एयर फोर्स के दो फाइटर जेट मार गिराए, 2 भारतीय पायलट भी गिरफ्तार

Major General Asif Ghafoor PC: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल गफूर ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दावा किया है कि बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के दो फाइटर प्लेन मार गिराए. गफूर ने कहा कि एक प्लेन भारतीय क्षेत्र में जबकि दूसरा पाकिस्तानी क्षेत्र में गिराया गया. गफूर ने यह भी दावा किया है कि पाकिस्तान सेना ने भारत के दो पायलटों को भी पकड़ा है.

Advertisement
Major General Asif Ghafoor PC
  • February 27, 2019 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Major General Asif Ghafoor PC: पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ता तनावपूर्ण है. मंगलवार भारत की ओर से हुई इस कार्यवाही के बाद पाकिस्तान वायु सेना ने भारत के दो फाइटर जेट को मार गिराया है. यह दावा पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी है. आसिफ गफूर ने अपने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि भारत के दो विमान पाकिस्तान कार्यवाही में गिराए गए. इसमें एक विमान भारतीय क्षेत्र में जबकि दूसरा विमान पाकिस्तान के क्षेत्र में गिरा. आसिफ गफूर ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के दो पायलट को अपने कब्जे में लिया है.

मीडिया के सामने आसिफ गफूर ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए भारतीय पायलट में से एक जख्मी हालत में है. जिसका इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है. जबकि दूसरा सही सलामत पाकिस्तान सेना के कब्जे में है. अपने प्रेस कॉफ्रेंस में पाक आर्मी के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बडगाव में क्रैश हुए भारतीय वायु सेना के चॉपर से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है.

अपने प्रेस कॉफ्रेंस में पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सरकार, पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान ने नागिरक भारत से युद्ध नहीं शांति चाहते है. दोनों देशों के बीच शांति के लिए गफूर ने सवाद का रास्ता सुझाया है. गफूर ने साफ कहा कि भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सेना और एयर फोर्स के पास जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं थी.

गफूर ने प्रेस क्रॉफ्रेंस में यह भी कहा कि अमन पंसद देश होने के कारण हमने भारत के खाली इलाकों को टारगेट में लिया. हमने भारत में छह टारगेट सेलेक्ट किया था. गफूर ने अपने बयान में कहा कि हम जंग की तरफ नहीं जाना चाहते. लेकिन हमें भारतीय कार्यवाही का जवाब देना था. लिहाजा हमने अपने सीमा में रहते हुए भारत को संकेत देने का काम किया.

Pakistan claims Wing Commander Abhinandan Varthaman custody: पाकिस्तान ने एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थामन को पकड़ने का दावा किया, वीडियो जारी किया

Arun Jaitley On India Pakistan Tension: हाफिज सईद और मसूद अजहर को अरूण जेटली की खुली चेतावनी- अमेरिका ने जैसे लादेन को मारा वैसे हम भी मारेंगे

एनडीटीवी गुड टाइम्स ने साल 2011 में भारतीय सेना पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भी नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान का दावा है कि उसने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ा है.

Tags

Advertisement