Arun Jaitley On India Pakistan Tension: एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर भारतीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने दो-टूक बयान देते हुए कहा कि जिस तरह से अमेरिका ने जैसे पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था तो हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते. वित्त मंत्री जेटली की यह चेतावनी जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के लिए है.
नई दिल्ली. Arun Jaitley On India Pakistan Tension: एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. बुधवार को पाकिस्ताना विमान के भारतीय क्षेत्र में घुसने क बाद युद्ध जैसे माहौल हो गए है. सुरक्षा के नजरिए से भारत के कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. जबकि पाकिस्तान के लगभग सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए है. भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है. इसी बीच भारत के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के आकाओं को खुली चेतावनी दे दी है.
अरूण जेटली ने कहा है कि जब अमेरिका पाकिस्तान में घुस कर अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो हम क्यों नहीं? जेटली ने आगे कहा कि आज के जमाने में सब कुछ संभव है. जेटली के इस बयान को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तयैबा के खिलाफ कारवाई से जोड़ कर देखा जा रहा है.
Finance minister Arun Jaitley: A week is too long a time for any country. If you look at last 24 hours, one week would appear to be a day. The kind of things we see…I remember when the US Navy SEALs had taken Osama Bin Laden from Abbottabad (Pakistan),then can't we do the same? pic.twitter.com/eMa5LX1UXq
— ANI (@ANI) February 27, 2019
Finance Minister Arun Jaitley: This used to be just an imagination, a desire, a frustration, a disappointment. But today this is possible. https://t.co/apXQREMfIh
— ANI (@ANI) February 27, 2019
जानकारों को मानना है कि भारतीय सेना पुलवामा आतंकी हमले का आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर और मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान में घुस कर ढेर कर सकती है. बता दें कि मंगलवार को भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके में हुए एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर का भाई और साला पर बम गिराया गया था. बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही में जैश-ए-मोहम्मद के लगभग 300 आतंकी मारे गए.
भारतीय वायुसेना की इस कार्यवाही के बाद बुधवार को पाकिस्तान वायुसेना की तीन विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी. जिसे खदेड़ते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विमान एफ-16 को मार गिराया था. हालांकि पाकिस्तान ने भारत के इस दावे को खारिज किया है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल गफूर ने प्रेस कॉफ्रेंस कर भारत के दो विमानों को गिराने का दावा किया है. इस पूरे मामले में भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है.
India Pakistan Border Tension Live Updates: एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ा तनाव, बॉर्डर के पास के कई एयरपोर्ट बंद, फ्लाइट कैंसिल