नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. जिसके बाद अब मुख्य कोच पद के लिए बीसीसीआई ने आवेदन करने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है.
बीसीसीआई के मुताबिक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदनकर्ता 9 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. ताकि कोच चुने जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा दावेदार मौजूद हों.
बोर्ड का कहना है कि अब तक आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को अंतिम सूची में जगह मिलेगी. अब नए उम्मीदवार 9 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकेंगे.
श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच
बोर्ड ने कहा कि आवेदनकर्ता को अगले हफ्ते निजी तौर पर या वीडियो कांफ्रेंस के जरिए साक्षात्कार के लिए मौजूद होना होगा. इससे ये चीज भी साफ होती है कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे से पहले ही नया कोच मिल जाएगा. भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा जुलाई के अंतिम हफ्ते से शुरू होगा.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का कोच पद से कार्यकाल खत्म होने वाला था और इससे पहले ही बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मंगाना शुरू कर दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद कुंबले ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद से टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद खाली पड़ा है.