Indian Air Force chopper Crashes: जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायु सेना का ट्रांसपोर्ट चॉपर MI-17V-5 क्रैश हो गया है. इस हादसे में एक पायलट का निधन हो गया है. अब तक हादसे की वजह सामने नहीं आ सकी है. संभावना जाहिर की जा रही है कि तकनीकी खामी कि वजह से ट्रांसपोर्ट चॉपर MI-17V-5 क्रैश हो गया है.
बडगाम, जम्मू-कश्मीर. Indian Air Force chopper Crashes: पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पीओके में मौजूद आतंकवादी कैंपों को तहस-नहस करने के बाद बुधवार को भारतीय वायु सेना का एक चॉपर कश्मीर में क्रैश हो गया. मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना का ट्रांसपोर्ट चॉपर MI-17V-5 क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में दो पायलट के निधन की खबर सामने आ रही है. अभी हादसे की वजह सामने नहीं आ सकी है.
विमान क्रैश होने के बाद घटनास्थल पर सुरक्षा बल के जवान पहुंच चुके है. एएसपी बडगाम ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना का ट्रांसपोर्ट चॉपर MI-17V-5 क्रैश हो गया. हमने घटना स्थल के पास सो दो शव बरामद किए है. अभी हादसे के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है. वायु सेना की तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेगी. जिसके बाद इसके कारण के बारे में कुछ बताया जा सकेगा.
#Visuals from the crash site of a military aircraft in Jammu & Kashmir's Budgam. pic.twitter.com/9mc3BZTgCQ
— ANI (@ANI) February 27, 2019
बताते चले कि पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक करने के एक दिन बाद भी भारतीय वायु सेना का विमान मिग 21 क्रैश हुआ है. उधर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान वायु सेना के तीन विमान भारतीय वायु सेना के क्षेत्र में घुसने की खबर भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि नौशेरा में पाकिस्तान के तीन विमान भारतीय क्षेत्र में घुसे और बमबारी की. हालांकि सरकार की ओर से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन जम्मू कश्मीर के एयर पोर्ट को खाली करा दिया गया है.
Pakistan Air Force jets violated Indian airspace in Rajouri sector, dropped bombs near Indian army force. No reports of casualties yet. pic.twitter.com/rtyhhBGMGs
— ANI (@ANI) February 27, 2019