कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, जल्द होगी लीवर सर्जरी
कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, जल्द होगी लीवर सर्जरी
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के फैन्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल, भारती सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. भारती को कल ही मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
June 24, 2017 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के फैन्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल, भारती सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. भारती को कल ही मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
खबर के अनुसार भारती सिंह को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. खबर के अनुसार भारती गॉल ब्लैडर स्टोन बीमारी से ग्रसित हैं. फिलहाल भारती इसके लिए दवाइयां तो ले रही हैं, लेकिन अब भारती के लीवर की सर्जरी होगी..
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मुझे अब थोड़ा बेहतर महसूस हो रहा है. बता दें कि भारती सिंह ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड हर्ष के साथ नच बलिए 8 में भाग लिया था. हालांकि वो शो से बाहर हो गई थीं. लेकिन इसके बाद वो हर्ष के साथ शो के फिनाले में प्रफोर्म करने के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कररही थीं. लेकिन अब वो इसमें अपना प्रफोर्मेंस नहीं दे पाएंगी.