Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता के घूंघट का राज पृथ्वी के सामने खुला

Kundali Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता के घूंघट का राज पृथ्वी के सामने खुला

Kundali Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Updates मोनिशा को सच बोलने का इंजेक्शन देकर सृष्टी और ऋषभ उससे सच्चाई निकलवाने की कोशीश करते हैं बदले में वो प्रीता को दुल्हन बनाकर करण के साथ मंडप पर बैठाते है लेकिन प्रीता के घूंघट के ,सच को पृथ्वी जान लेता है और किसी भी हालत में मोनिशा से सच्चाई ना निकलवाने की कोशीश में लग जाता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Updates : prithvi come to know about the truth of preeta as karan's bride
  • February 26, 2019 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kundali Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Updates

9.30 कल के कुंडली भाग्य में हमने देखा था कि लूथरा् मोनिशा को सच बोलने का इंजेक्शन लगा देते हैं जिसके बाद वो बेहोश हो जाती है. वक्त पर मंडप पर वो नही पहुंचती तो लोगो को शक हो जाएगा इसलिये घरवालें करण के साथ प्रीता को दुल्हन बनाकर मंडप पर बैठा देते हैं प्रीता को डर लगता है कि कहीं उसकी शादी करण से ना हो जाए. क्योंकि एक एक कर सारी रस्मे होती जाती है. दूसरी तरफ ऋषभ सृष्टी के साथ मोनिशा का सच उगलवाने की कोशीश करते हैं बेहोशी की हालत में मोनिशा उन लोगो को उनके सवालों का जवाब देती है.ऋषभ को डर है कि कहीं करण और प्रीता की शादी ना हो जाए क्योंकि कहीं ना कहीं ऋषभ के दिल में प्रीता के लिये प्यार है.

9.35 पंडित मंडप में प्रीता को मोनिशा समझ कर खड़े होकर फेरे लेने के लिये कहता है. जिसे सुन कर प्रीता परेशान हो जाती है वो सोचती है कि उसकी सगाई हो चुकी है ऐसे में वो करण से कैसे शादी कर सकती है. वो करण को कहती है कि वो खड़ी नही होगी. दूसरी तरफ जानकी को पता नही होता है कि घूंघट के नीचे मोनिशा नही बल्कि प्रीता है वो सोच लेती है कि वो दुल्हन को हाथ पकड़ कर उठा देगी लेकिन उसे ऐसा करने से पृथ्वी रोक लेता है वो समझ जाता है कि जानकी कुछ ऐसा करने जा रही है. वो उसे कहता है कि वो ऐसा कुछ नही करेगी क्योंकि मोनिशा को वो नही जानती है. वो बहुत खतरनाक है वो करण को बर्बाद कर सकती है जिसके बाद जानकी वहीं रूक जाती है और वापस आ जाती है.

9.40 प्रीता को करण खड़े होने के लिये कहता है लेकिन प्रीता मना कर देती है वो कहती है कि वो उसके साथ फेरे नही ले सकती है जिसके बाद करण उसे आईडिया देता है कि एक फेरे के बाद वो बेहोश होने का नाटक कर गिर जाना जिसे प्रीता मान लेती है वो खड़ी होती है और तुंरत ही बेहोश होने का नाटक करती है. मोनिशा की मां जहां ये देखकर परेशान हो जाती है वहीं लूथरा खुश हो जाते हैं वो कहते हैं कि चलों अच्छा ही हुआ. करण मोनिशा की मां को उसका घूंघट खोलने से रोकता है वो कहती है कि वो उसे उठा कर कमरे में ले जा रहा है जिसे देख कर लूथरा औरते हैरान हो जाती है कि करण अचानक मोनिशा की इतनी फिक्र कैसे करने लगा.

9.45 करण और प्रीता सीधे मोनिशा के कमरे में जाते हैं जहां ऋषभ और सृष्टी उससे सच्चाई उगलवाने की कोशीश कर रहे होते हैं. प्रीता औहर करण जैसे ही कमरे में दाखिल होते हैं ऋषभ के होश उड़ जाते हैं वो उन दोनो के गले में पड़ी वरमाला को देखकर परेशान हो जाता है वो सोचता है कि दोनो की शादी हो चुकी है वो प्रीता से पूछता है कि क्या उन लोगो की शादी हो चुकी है क्योंकि उन लोगो के गले में वरमाला है. वरमाला पर अचानक प्रीता का ध्यान जाता है और वो हैरान रह जाती है लेकिन अगले ही पल वो खुद को संभालती है और कहती है कि उन दोनो की सिर्फ वरमाला हुई है शादी नही.

9.50 करण प्रीता को डांटता है कि उसने मौके पर उसका साथ नही दिया. प्रीता कहती है कि वो उससे शादी करने नही बल्कि शादी का नाटक करने गई थी. दोनो के बीच तकरार शुरू हो जाती है. प्रीता करण को कहती है कि वो उसकी मदद सिर्फ इसलिये कर रही है क्योंकि वो नही चाहती है कि उसके साथ इतना बुरा हो. वो कहती है कि वो उससे शादी नही करेगी जिसे सुन करण का इगो हर्ट हो जाता है वो कहता है कि वो भी उससे शादी नही करना चाहता है जिसके बाद वो दोनो लड़ने लगते हैं.

9.55 ऋषभ प्रीता को कहता है कि वो चाहता है कि वो उसकी जिंदगी में आ जाए. वो कहता है कि वो उसकी जिंदगी में आ जाएगी तो वो उसे कभी फेल नही होने देगा वो उसके आगे ये एहसास करता है कि उसकी जिंदगी में उसकी कितनी वैल्यु है जिसे सृष्टी समझ जाती है तो वहीं करण ऋषभ को डांटता है कि वो अपना ध्यान मोनिशा पर रखे ना की प्रीता पर. पवो लोग बात कर ही रहे होते हैं कि वहां मोनिशा की मां आ जाती है वो प्रीता का घूंघट उठाने की कोशीश करती है वो कहती है कि वो लोग नीचे चले क्योंकि शादी होने वाली है. सृष्टी मोनिशा की मां को कहती है कि लुूथरा में रिवाज है कि घूंघट गिरने के बाद लड़की की मां दुल्हन का चेहरा नही देख सकती है वरना उसकी मौत हो जाती है जिससे मोनिश की मां डर जाती है और वहां से चली जाती है.

10 प्रीता और करण मोनिशा की मां के साथ नीचे जाते हैं लेकिन रास्ते में प्रीता की टक्कर पृथ्वी से हो जाती है प्रीता को पृथ्वी भी पहले तो मोनिशा ही समझता है लेकिन वो प्रीता की अंगूठी देख लेता है और उसे पहचान जाता है वो उन लोगो का पीछा करता है और ये कहते हुए सुन लेता है कि मोनिशा से वो लोग सच उगलवाने की कोशीश कर रहे हैं.

Tags

Advertisement