Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Updates : अभि के घर तन्नु का बदला लेने पहुंचा नीखिल

Kumkum Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Updates : अभि के घर तन्नु का बदला लेने पहुंचा नीखिल

Kumkum Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Updates : तन्नु प्रज्ञा के घर में बन रहे जश्न को मातम में बदलने का काम नीखिल को देती है. खतारनाक इरादों के साथ नीखिल अभि के घर जाता है जहां उसकी करतूत को कियारा देख लेती है. कियारा उसे पहचान लेती है कि वो वही है जिसने जॉन को मारा था जिसके बाद नीखिल उसे मारने की सोच लेता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Updates : nikhil reached abhi's house to take tannu's revenge
  • February 26, 2019 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 26 February 2019 Full Episode Written Update :

9. कुमकुम भाग्य के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि प्रज्ञा की गोद भराई की रस्म चल रही होती है जिसके बाद वहां उसे तन्नु दिखाई देती है. प्रज्ञा घरवालों को बताती है कि उसे तन्नु दिखी है लेकिन घर का कोई इस बात को नही मानता है क्योंकि तन्नु वहां आने के हिम्मत नही कर सकती है. लेकिन तन्नु वहां जाकर देख लेती है कि प्रज्ञा की गोद भराई है. वो बौखला कर नीखिल के पास आती है और उससे कहती है कि उसे उसकी मदद चाहिये. दूसरी तरफ प्रज्ञा के कहने पर अभि पूरब के साथ घर के बाहर आते हैं और तन्नु को देखते हैं लेकिन उन्हे वो कहीं दिखाई नही देती है. अभि पूरब से मजाक करता है कि प्रज्ञा प्रैग्नेंसी में पागल हो गई है उसे कुछ भी दिखाई दे रही है.

9.5 नीखिल तन्नु को देखते ही गुस्सा हो जाता है वो उसे वहां से जाने के लिये कहता है लेकिन तन्नु उसकी बात नही मानती है वो उसे कहती है कि उसे उसकी मदद की जरूरत है लेकिन नीखिल उसे कहता है कि उसकी जिंदगी में जब से तन्नु आई है उसकी बर्बादी शुरू हो गई है वो कहता है कि उसका बिज़नेस पैसा सब खत्म हो गया है वो रास्ते में आ गया है वो कहता है कि उसे लग रहा है कि अभि उसे बर्बाद कर रहा है और उसे पता भी नही है. चलाक तन्नु नीखिल को पैसों की लालच देती है वो कहती है कि वो अभि के साथ सात साल रह चुकी है और इस दौरान उसने काफी पैसे भी जमा कर लिये हैं.

9.10 नीखिल को तन्नु ये बताने में कामयाब हो जाती है कि उसके पास बहुत सारे पैसे हैं और अगर वो उसके लिये काम करेगा तो वो उसे एक करोड़ रूपये देगी.नीखिल मान जाता है जिसके लिये तन्नु उसे कहती है कि वो प्रज्ञा और अभि के घर जाकर उसके जुड़वा बच्चों को इतनी तकलीफ दे की मेहरा के घऱ में कोई कभी हंस भी ना पाए. नीखिल एक बार फिर तन्नु की बात में आ जाता है और उसे कहता है कि वो वहां जा रहा है नीखिल बाजे वाले का भेष बदलकर वहां जाता है.

9.15 आलिया नीचे आती है वो देखती है कि माहौल खराब है वो उन लोगो से कारण पूछती है जहां उसे पता चलता है कि प्रज्ञा ने तन्नु को देखा है आलिया भी परेशान हो जाती है वो कहती है कि वो तन्नु को जानती है अगर प्रज्ञा ने उसे देखा है तो वो जरूर वहां किसी भयानक मंसूबे से आई होगी. वो कहती है कि वो जाकर देखती है कि कहीं सच में तन्नु वहां तो नही है. आलिया के जाने के बाद दादी कहती है कि वो रस्मों को पूरा करेगी.

9.20 दादी प्रज्ञा के सर पर तेल लगाने की रस्म शुरू करती है जिसके बाद अभि दादी को ये बोलकर रस्म नही करने देता है कि प्रज्ञा तेल लगे बालों में अच्छी नही लगती है जिसके बाद घरवालें अभि को समझाने की कोशीश करते हैं कि रस्म के बाद प्रज्ञा नहा लेगी. लेकिन अभि नही मानता है वो कहता है कि बार बार नहाने से प्रज्ञा बिमार हो जाएगी. प्रज्ञा अभि पर गुस्सा होती है वो उसे कहती है कि वो उससे प्यार नही करता है तभी वो उसकी रस्मों को पूरा नही करने दे रहा है जिसके बाद अभि रस्म करने के लिये मान जाता है.

9.25 घर में तन्नु पागलों की तरह सोचती है कि नीखिल ना जाने क्या कर रहा होगा. वो नीखिल को फोन करती है कि वहां क्या चल रहा है नीखिल अकेले कमरे में जाकर उसका फोन उठाता है वो उसे कहता है कि वो प्रज्ञा को मारने की कोशीश कर रहा है जो असान नही है वो कहता है कि प्रज्ञा और अभि का प्यार बढ़ता जा रहा है वो कहता है कि अभि प्रज्ञा के साथ कवच की तरह चिपका हुआ है और प्रज्ञा को मारना आसान नही है. तन्नु उसे जल्दी काम करने के लिये कहती है वो सोचती है कि प्रज्ञा के मरने के बाद अभि के साथ हो जाएगी और कियारा को बेटी की तरह रखेगी.

9.30 वहीं नीखिल तन्नु से बात करने के बाद अपनी बंदूक को संभाल रहा होता है कि वहां कियारा आ जाती है. वो उसे देख लेती है और पहचान लेती है कि नीखिल ही वहां भेष बदलकर आया है वो नीखिल को कहती है कि वो उसे पहचान लिया है वो वहीं है जिसने जॉन को मारा था वो कहती है कि वो सबको बता देगी. जिसके बाद नीखिल उसे पकड़ने की कोशीश करता है लेकिन कियारा वहां से भाग जाती है लेकिन नीखिल उसे ढ़ूंढ़ लेता है.

Tags

Advertisement