जैसलमेर: दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज में अमेरिका से आई होवित्जर तोप का ट्रायल शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि सितंबर तक इन तोपों का ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद इसको सेना के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा. अमेरिकन 777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपों से दनादन गोले दागे जा रहे हैं.
करीब 40 किलोमीटर मारक क्षमता वाले इस होवित्जर तोप ट्रायल भारतीय सेना का एक दल कर रहा है. जिसकी अगुवाई लेफ्टिनेंट कर्नल कर रहे हैं. पोखरण में अमेरिका से आई होवित्जर तोपो की बारिकी से जांच हो रही है. इसमें उनकी मारक क्षमता से लेकर अन्य सभी चीजों की जांच की जा रही है. अमेरिका से ये तोप शुरुआती ट्रायल लगभग पास कर चुके हैं.
शुरुआत में इन तोपों ने अपना अचूक निशाने पाने में भी सफल रही हैं. केंद्र ने फॉरेन मिलिट्री पोग्राम के तहत यूएस सरकार के साथ 17 नवंबर को 4,700 करोड़ की डील की थी. बोफोर्स घोटाले के बाद तोपों की यह पहली डील थी. भारत ने कुल 145 तोपों का ऑर्डर दिया है जिसमें दो तोपों की डिलिवरी मई में हुई थी. 25 तोपों अमेरिका से भारत लाई जाएंगीं, जबकि बाकि 120 तोपें मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देश में ही महिंद्रा डिफेंस सिस्टम में असेंबल की जाएंगी.