तीस्ता को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली दो हफ्ते की अंतरिम राहत

मुंबई. विदेशी फंड के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने तीस्ता को मोहलत देते हुए कहा है कि उनकी अग्रिम जमानत पर 14 दिनों के बाद सुनवाई होगी.  इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने इस दंपति की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी.

Advertisement
तीस्ता को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली दो हफ्ते की अंतरिम राहत

Admin

  • July 24, 2015 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. विदेशी फंड के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने तीस्ता को मोहलत देते हुए कहा है कि उनकी अग्रिम जमानत पर 14 दिनों के बाद सुनवाई होगी.  इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने इस दंपति की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी. गौरतलब है कि सीबीआई ने सीतलवाड़ के खिलाफ विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम यानी एफसीआरए के उल्लंघन को लेकर मुंबई में एक एफआईआर दर्ज की है. 

पीएम मोदी की विरोधी तीस्ता के खिलाफ होगी सीबीआई जांच

एफआईआर में तीस्ता के अलावा उनके पति जावेद आनंद, उनके एनजीओ के एक निदेशक समेत कुछ अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. केंद्र सरकार ने 27 जून को तीस्ता सीतलवाड़ की कंपनी के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया था. तीस्ता पर गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए जारी किए फंड के दुरुपयोग का आरोप है. गृह मंत्रालय ने एजेंसी को तीस्ता सीतलवाड़ की कंपनी के सभी खाते भी फ्रीज करने को कहा था. 

तीस्ता के घर पर CBI का छापा

आपको बता दें कि गुजरात सरकार और सीतलवाड़ के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है.  सीतलवाड़ ने साल 2002 के गुजरात दंगों के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्य सरकार के कई अधिकारियों के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए हैं, वहीं राज्य पुलिस ने उनके खिलाफ धन की गड़बड़ी का मामला दर्ज किया है. गुजरात पुलिस गुलबर्ग सोसायटी के लोगों की शिकायत पर सीतलवाड़ के खिलाफ 1.51 करोड़ रुपए के कथित गबन के मामले में जांच कर रही है.

Tags

Advertisement