नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुर इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवती ने शादी से इनकार करने पर अपने ब्वॉयफ्रैंड का लिंग काट दिया. पीड़ित को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक गली में फेरी लगाने वाले 35 साल के एक शख्स का पास ही में रहने वाली 22 साल की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार रात पीडित जब काम से लौटा तो आरोपी युवती की भाभी ने युवक को फोन कर कहा कि उसकी ननद उससे मिलना चाहती है.
जब वो युवती से मिलने पहुंचा तो उसने युवक पर शादी के लिए दवाब बनाया लेकिन युवक ने ये कहकर इंकार कर दिया कि उसके घरवाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे.
इसके बाद युवती ने युवक को बाथरुम में खींचा और सेक्स के लिए दवाब डालने लगी. युवक ने जब मना किया तो उसने चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद युवती ने युवक का लिंग काट दिया. इसके बाद युवक खून से लथपथ चिल्लाता हुआ उसके घर से निकला तो पड़ोस के लोग भी शोर सुनकर घरों से बाहर निकल गए.
युवक आगे जाकर बेहोश हो गया और फिर गंभीर हालत में उसे पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां कोशिश करने के बावजूद उसका लिंग जोड़ा नहीं जा सका. हालांकि डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली है.