पढ़ाई के लिए किताब-कॉपी नहीं मिलने से नाराज एक 13 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली
मुंबई: पढ़ाई के लिए किताब-कॉपी नहीं मिलने से नाराज एक 13 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. यह घटना महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले बावी गांव की है. 13 साल के कक्षा नौवीं की पढ़ाई करने वाले छात्र अरबाज नबीलाल अतार कॉपी-किताब खरीदने के लिए पैसे न मिलने से नाराज होने के कारण पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक अतार के पास कुछ सब्जेक्ट की किताबें और कॉपी नहीं थी, स्कूल भी रोजाना डाट सुननी पड़ रही थी. पिता किसानी करते हैं ऐसे में बुक खरीदने के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे, लेकिन अतार 20 जून को कॉपी-किताब खरीदने पर अड़ गया. घरवाले पैसे इकट्ठा नहीं कर पाए. जिससे नाराज अतार ने अपने ही शर्ट से पेड़ में लटककर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए 70 साल के बुजुर्ग को इस तरह मिला उसका घर
इधर पिता की स्थिति ऐसी है कि फसल भी अच्छी नहीं हुई है. जिस कारण वे समय पर अतार के लिए पैसे इकट्ठा नहीं कर पाए. अब अतार की आत्महत्या के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. अतार की आत्महत्या के बाद से महाराष्ट्र शासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि राज्य सरकार मुफ्त में एजुकेशन देने के लिए नई-नई स्कीम लॉन्च कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर उसका असर नहीं दिख रहा.