Ritu Phogat Quit Wrestling: देश की जानी-मानी पहलवान रितु फोगाट ने रेसलिंग छोड़कर मिक्स मार्शल आर्ट में जाने का फैसला किया है. उनके इस निर्णय से भारतीय रेसलिंग को करारा झटका लगा है.
नई दिल्ली. देश की स्टार रेसलर रितु फोगाट ने रेसलिंग छोड़कर मिक्स मार्शल आर्ट ज्वाइन करने का फैसला किया है. उनके इस निर्णय से भारतीय रेलसिंग को बड़ा झटका माना जा रहा है. 24 वर्षीया रितु फोगाट दंगल फ्रेम कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं. रेसलिंग के लिए मशहूर फोगाट बहनों में ऋतु तीसरे नंबर हैं. दंगल कोच महावीर फोगाट की चार बेटियां गीता. बबिता, रितु और संगीता हैं. साल 2017 में पोलैंड में आयोजित वर्ल्ड अंडर 19 सीनियर चैम्पियनशिप में रितु फोगाट ने देश के लिए रजत पदक जीता.
ऐसा माना जा रहा था कि रित फोगाट देश की वह पहलवान हैं जो आने वाले समय में भारत को ओलंपिक में पदक दिलाएंगी. वहीं उनके कुश्ती छोड़ने के बाद भारतीय रेसलिंग को तगड़ा झटका लगा है. रितु ने मिक्स मार्शल आर्ट में दम दिखाने के लिए सिंगापुर की इवॉल्व फाइट टीम ज्वाइन की है. एक अखबार से बात करते हुए रितु फोगाट ने कहा कि मैं अपने नए फैसले से काफी उत्साहित हूं, उन्होंने कहा कि मेरा मिक्स मार्शल आर्ट ज्वाइन करने का मकसद एमएमए में वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाली पहली भारतीय महिला बनना है.
टोक्यो ओलंपिक में जाने का मौका गवां चुकी रितु फोगाट का कहना है कि मैं मिक्स मार्शल आर्ट को काफी समय से फॉलो कर रही हूं, मुझे ये सोचकर हमेशा ताज्जुब हुआ कि इस खेल में कोई भारतीय महिला क्यों नहीं है. रितु फोगाट ने आगे कहा कि उनका पहला प्यार रेसलिंग ही रहेगी. अब मैं अपनी बहनों से अलग हूं और में मिक्स मार्शल आर्ट ज्वाइन करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. वहीं रितु के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी विनोद तोमर का कहा कि रितु का ये फैसला स्तब्ध कर देने वाला है, मुझे उनके इस फैसले पर भरोसा नहीं हो रहा है आने वाले समय में रितु देश के लिए काफी महत्वपूर्ण थीं उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि वह देश के लिए प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगी.