Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAF Strikes PoK Press Conference: पीओके पर एयर स्ट्राइक करने के बाद विदेश सचिव विजय गोखले बोले- ये करना बेहद जरूरी था

IAF Strikes PoK Press Conference: पीओके पर एयर स्ट्राइक करने के बाद विदेश सचिव विजय गोखले बोले- ये करना बेहद जरूरी था

IAF Strikes PoK Press Conference: भारतीय एयर फोर्स ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे पीओके स्थित आतंकी बेस कैंप पर हमला कर दिया. ये हमला एलओसी में घुसकर मिराज 2000 एयर फोर्स जेट की मदद से बम गिराकर किया गया. इस बारे में विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुष्टि कर दी है.

Advertisement
Vijay Gokhle Foreign Secretary Press Conference
  • February 26, 2019 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय एयर फोर्स ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे पीओके स्थित आतंकी बेस कैंप पर हमला कर दिया. ये हमला एलओसी में घुसकर मिराज 2000 एयर फोर्स जेट की मदद से 1000 किलो बम गिराकर किया गया. इस बारे में भारतीय विदेशी सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुष्टि कर दी है. इस बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दे दी है.

विजय गोखले ने कहा, विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद देश के विभिन्न हिस्सों में एक और आत्मघाती आतंकी हमले की कोशिश कर रहा था और फिदायीन जिहादियों को इस काम के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था. इसका जवाब देना अहम था. बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर भारत ने प्रहार किया. आज सुबह एक खुफिया लीड ऑपरेशन में, भारत ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया. इस ऑपरेशन में, बहुत बड़ी संख्या में जेएम आतंकवादियों, प्रशिक्षकों, वरिष्ठ कमांडर और जिहादियों को मार गिराया.

उन्होंने कहा बालाकोट के सबसे बड़े जैश ए मोहम्मद शिविर में बड़ी संख्या में जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों, प्रशिक्षकों, वरिष्ठ कमांडरों का सफाया कर दिया गया. शिविर का नेतृत्व मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी कर रहा था जो जेएम प्रमुख मसूद अजहर के बहनोई था. भारत आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए सभी उपाय करने के लिए दृढ़ और संकल्पबद्ध है. यह कार्रवाई विशेष रूप से गैर-सैन्य पूर्व-खाली JeM शिविर में लक्षित की गई थी. नागरिक हताहतों से बचने के लिए लक्ष्य का चयन किया गया था.

Indian Air Force Attacks PoK Live Updates: वायुसेना ने पीओके में तीन और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बरसाए बम, आतंकियों के 12 ठिकानों को किया नेस्तनाबूद

Indian Air Force Attacks Pakistan: वायुसेना ने पीओके में 21 मिनट तक आतंकवादी शिविरों पर की बमबारी, 200-300 आतंकवादी मारे गए

Tags

Advertisement