नई दिल्ली : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) ने 2017-18 सत्र के प्रवेश परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया है. छात्र आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट iimc.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
28 मई 2017 को देश के 18 विभिन्न शहरों में IIMC ने परीक्षा को आयोजित किया गया था. पीजी कार्यक्रमों के लिए छह परिसरों में करीब 184 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफल रहे हैं उन्हें अब साक्षात्कार और समूह चर्चा के लिए बुलाया जाएगा. विभिन्न पाठ्यक्रमों की साक्षात्कार प्रक्रिया जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगी. साक्षात्कार और समूह चर्चा के नतीजे आने के बाद फाइनल एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1) रिजल्ट देखने के लिए छात्र IIMC की आधिकारिक वेबसाइट iimc.nic.in पर जाएं.
3) कोर्स पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देखें.
4) रिजल्ट कॉपी की PDF फाइल डाउनलोड कर लें.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर IIMC मास कम्युनिकेशन में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान का केंद्र हैं जो हर साल निम्नलिखित पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. दिल्ली में मुख्यालय के साथ आईआईएमसी के आईजोल (मिजोरम), अमरावती (महाराष्ट्र), धेनकनाल (ओडिशा), जम्मू (जम्मू और कश्मीर) और कोट्टायम (केरल) में पांच क्षेत्रीय केंद्र हैं.