दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का ट्रायल शुरू, बिना ड्राइवर दौड़ेगी ट्रेनें

राजधानी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर शकूरपुर से मायापुरी खंड के बीच ट्रायल रन गुरुवार से शुरू हो गया है. दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डा. मंगू सिंह गुरुवार को ट्रायल ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का ट्रायल शुरू, बिना ड्राइवर दौड़ेगी ट्रेनें

Admin

  • June 23, 2017 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर शकूरपुर से मायापुरी खंड के बीच ट्रायल रन गुरुवार से शुरू हो गया है. दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डा. मंगू सिंह गुरुवार को ट्रायल ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है.
 
खबर के अनुसार यह पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक जाएगी. पिंक लाइन मेट्रो की सबसे लंबी लाइन है और इसकी लंबाई 58 किलोमीटर है. फिलहाल शकूरपुर-मायापुरी सेक्शन के 6.5 किलोमीटर तक ट्रायल किया गया. 
 
 
पिंक लाइन में कुल 38 स्टेशन होंगे. जिनमें से शकूरपुर, पंजाबी बाग (पश्चिम), ईएसआई अस्पताल, राजौरी गार्डन और मायापुरी लाइन पर यह परीक्षण किया गया. शुरू में इस लाइन पर चालकों की मदद से ही ट्रेनों को चलाया जाएगा, लेकिन कुछ वक्त बाद इस लाइन पर दिल्ली मेट्रो की चालक रहित ट्रेनें दौडेंगी.
 
पिंक लाइन के अलावा मजेंटा लाइन पर भी ड्राइवरलेस मेट्रो चलाई जाएगी. ड्राइवरविहीन ट्रेनों को यूटीओ (अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशंस) के नाम से जाना जाता है.

Tags

Advertisement