नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) रिजल्ट को घोषित कर दिया है. छात्र रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbseneet.nic.in पर जाएं.
इस साल हिंदी/अंग्रेजी माध्यमों से करीब 10.5 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, इसके अलावा 1.25 लाख से 1.50 लाख छात्रों ने तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमी, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ माध्यमों में परीक्षा दी थी. जो कि पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है. नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 7 मई को किया गया था. बोर्ड ने 7 मई को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया था.
कैसे देखें NEET 2017 का रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbseneet.nic.in पर जाएं.
2- CBSE NEET 2017 Results पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर और मांगी गई जानकारी सब्मिट करें.
4- अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें, आप उसे प्रिंट भी कर सकते हैं.
बोर्ड ने 15 जून और परीक्षा की आंसर की जारी की थी और यह आंसर की देखने के लिए दो दिन का वक्त दिया था गया था. बोर्ड ने आंसर की में किसी सवाल को लेकर आपत्ति होने पर ओब्जेक्शन दर्ज करने का प्रस्ताव रखा था.
बता दें कि परीक्षा से पहले जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार रिजल्ट 8 जून को जारी किए जाने थे. सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की ओर से रिजल्ट पर लगाई गई रोक के फैसले को ऑवररूल्ड करते हुए बोर्ड को 26 जून से पहले नीट के नतीजे जारी करने के निर्देश दिए थे.