पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के रिज्लट जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में लखीसराय के रहने वाले प्रेम कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. जब उनके आगे की पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो प्रेम ने कहा कि वो IAS बनना चाहते हैं. प्रेम ने इस परीक्षा में सर्वाधिक 465 अंक हासिल किया है.
गरीब परिवार में पले-बड़े प्रेम प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहते हैं. प्रेम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको यह भरोसा था कि मैट्रिक में अच्छा अंक हासिल होगा. जिला टॉपरों में नाम आ सकता है, लेकिन स्टेट टॉपर बनने की बात सुनते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. प्रेम आगे की पढ़ाई भी साइंस स्ट्रीम से ही करना चाहते हैं.
इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी की तैयारी प्रेम का मेन लक्ष्य है. परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 21 जून को ही प्रेम का साक्षात्कार किए थे. जिसमें अंत में उन्होंने प्रसाद चढ़ाने की बात कही थी. तब जाकर प्रेम को उम्मीद हुआ कि वो कुछा बड़ा करने वाले हैं. हालांकि रिजल्ट जारी होने के काफी देर बाद तक विश्वास नहीं हो रहा था कि वही स्टेट टॉपर हैं. लेकिन बाद में जब बोर्ड की ओर से टॉपर्स की सूची जारी होने के बाद प्रेम को भी विश्वास हो ही गया.
टॉप-10 टॉपर्स
1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462-92.8%
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458