नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर 25 से 27 जून तक अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप प्रशासन में पीएम मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा होगी. यही वजह है कि पीएम मोदी के इस दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
सूत्रों की मानें, तो डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बातचीत में दोनों देशों के आपसी संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के बारे में चर्चा होगी और साथ ही भारत-अमेरिका के बीच कई तरह के महत्वपूर्ण साझेदारी को लेकर चर्चा होनी की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं.
पीएम मोदी की ये यात्रा महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा पहली बार है जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर होंगे. हालांकि, कई बार इन दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात 26 जून को वाशिंगटन डीसी में होगी. दोनों नेताओं की यह अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान मेडिसन स्कवेयर गार्डन की तरह ह्यूल्टन में इवेंट कर सकते हैं, जहां वह भारतीय लोगों के बीच होंगे.
ये दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने पेरिस जलवायु समझौते से अपने आपको अलग कर लिया है. इसके अलावा भारत की एनएसजी की सदस्यता को लेकर भी चीन लगातार अड़ंगा लगाते रहा है. इसलिए पीएम मोदी की ये कोशिश होगी कि इन मुद्दों पर ट्रंप से बात कर कोई बीच का रास्ता निकाला जाए.
हालांकि, जिस तरह से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से भारत को नुकसान हो रहा है, उम्मीद की जानी चाहिए कि पीएम मोदी आतंकवाद के मुद्दे पर भी बातचीत करेंगे. इसके अलावा व्यापार और आर्थिक समझौतों पर बात बन सकती है.