PM Narendra Modi Inaugurate National War Memorial: वॉर मेमोरियल समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- बोफोर्स से हेलीकॉप्टर तक सभी जांच का एक परिवार तक पहुंचना बहुत कुछ कहता है

PM Narendra Modi Inaugurate National War Memorial: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन के बाद पूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के परिवार पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement
PM Narendra Modi Inaugurate National War Memorial: वॉर मेमोरियल समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- बोफोर्स से हेलीकॉप्टर तक सभी जांच का एक परिवार तक पहुंचना बहुत कुछ कहता है

Aanchal Pandey

  • February 25, 2019 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेशनल वॉर मेमोरियल के उद्धाटन समारोह में पूर्व सैनिकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्रीय समर स्मारक की मांग कई दशक से हो रही थी, बीते दशकों में एक-दो बार प्रयास हुए लेकिन कुछ ठोस हो नहीं पाया लेकिन उनकी सरकार ने साल 2014 में राष्ट्रीय समर स्मारक बनाने का काम शुरू किया और समय से पहले ही इसका लोकार्पण होने वाला है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे आज बहुत संतोष है कि थोड़ी देर बाद आपका और देश का, दशकों लंबा इतंज़ार खत्म होने वाला है’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं राष्ट्र रक्षा के सभी मोर्चों पर, मुश्किल परिस्थितियों में डटे हर वीर-वीरांगना को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि जब देश का सैनिक सशक्त होता है तो सेना भी सशक्त होती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश की सेना का मनोबल, देश की सुरक्षा तय करता है. उन्होंने ये भी कहा कि सेना में बेटियों की भागीदारी को और मजबूत करने के लिए भी निरंतर फैसले लिए जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारतीय सेना की इसी शक्ति को वैश्विक पटल पर सम्मान दिया जा रहा है कि ये वो सेना है जो जो शांति की स्थापना के लिए हथियार उठाती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत वो देश है जिसने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के लगभग 70 में से 50 बड़े मिशनों में अपने 2 लाख से ज्यादा सैनिक भेजे हैं और सबसे ज्यादा भारतीय सैनिक शांति अभियानों में शहीद हुए हैं.

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे लें, जानिए प्रति माह 5000 रुपये पेंशन मिलने का पूरा प्रोसेस

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे लें, कैसे खुलेगा SSY अकाउंट

Tags

Advertisement