Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 Plus, Nokia 210 Launch: नोकिया ने MWC 2019 में Nokia 9 PureView के साथ लॉन्च किए ये तीन स्मार्टफोन और एक फीचर फोन, जानिए क्या है इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 Plus, Nokia 210 Launch: बार्सिलोना में आयोजित Mobile World Congress 2019 में नोकिया ने 5 रियर कैमरा सेटअप वाले Nokia 9 PureView के साथ तीन स्मार्टफोन Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 Plus और एक फीचर फोन Nokia 210 भी लॉन्च किया है. जानिए क्या है इन फोन की कीमत फीचर और स्पेसिफिकेशन.

Advertisement
Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 Plus, Nokia 210 Launch: नोकिया ने MWC 2019 में Nokia 9 PureView के साथ लॉन्च किए ये तीन स्मार्टफोन और एक फीचर फोन, जानिए क्या है इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Aanchal Pandey

  • February 25, 2019 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बार्सिलोना. स्पेन में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्लूसी) 2019 इवेंट के पहले दिन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपना पांच रियर कैमरा सेटअप वाला Nokia 9 PureView फोन लॉन्च कर धूम मचा दी है. नोकिया ने इसके साथ चार और फोन लॉन्च किए हैं. एमडब्लूसी में कंपनी ने Nokia 3.2, Nokia 4.2, Nokia 1.1 Plus स्मार्टफोन और Nokia 210 फीचर फोन भी लॉन्च किया है. नोकिया 4.2 जहां मिड रेंज स्मार्टफोन है तो वहीं नोकिया 3.2 और 1.1 प्लस बजट स्मार्टफोन है. आइए जानते हैं कि क्या इन फोन की कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.

Nokia 4.2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन-
नोकिया 4.2 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. जिसमें आपको 5.7 इंच की डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 439 SoC प्रोसेसर, ड्यअल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉकिंग फीचर मिलेगा. इसमें नोटिफिकेशन लाइट पावर बटन के साथ दी गई है. नोकिया 4.2 में 13 मेगापिक्सल के साथ एक डेप्थ सेंसर लेंस के साथ रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही फोन कैमरा में आपको आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस फीचर मौजूद है, जिससे कम लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग कीमत 169 डॉलर बताई है. इसकी बिक्री अप्रैल 2019 से शुरू होगी. भारत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 हजार रुपए है.

Nokia 3.2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन-
नोकिया 3.2 में कंपनी ने 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी है. इस स्मार्टफोन में भी नोटिफिकेशन लाइट साइड में पावर बटन के साथ आएगी. नोकिया 3.2 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर आ रहा है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है. कंपनी ने इस फोन के कैमरा में भी आर्टिफिशयल इंटीलिजेंस फीचर दिया है. इसमें 4,000 mAH की बैटरी है और यह फोन Qualcomm Snapdragon 429 SoC Qualcomm Snapdragon 429 SoC प्रोसेसर के साथ काम करेगा. कंपनी ने नोकिया 3.2 की लॉन्चिंग कीमत 139 डॉलर रखी है. यह फोन भी अप्रैल 2019 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपए है.

Nokia 1.1 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन-
नोकिया 1.1 प्लस एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें 5.45 की डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करेगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कीमत 99 डॉलर रखी है. यह फोन काले, नीले और लाल रंग में मार्च 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 7 हजार रुपए है.

Nokia 210 की कीमत और स्पेसिफिकेशन-
नोकिया 210 एक किफायती फीचर फोन है जिसमें आपको इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. यह फोन एस-30 प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 30 दिन तक चलेगी. फोन में वेब ब्राउसिंग के लिए ओपेरा मिनी सॉफ्टवेयर मिल रहा है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग कीमत 35 डॉलर रखी है. इसकी बिक्री अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. नोकिया 210 ब्लैक, ग्रे और रेड कलर्स में उपलब्ध होगा. भारत में इस फोन की अनुमानित कीमत करीब 2,500 रुपए है.
MWC 2019 Nokia 9 PureView Launch: नोकिया ने लॉन्च किया पांच रियर कैमरा सेटअप वाला Nokia 9 PureView स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Nokia Bharti Airtel 5G Service: जल्द ही लोगों को मिलेगा 5जी नेटवर्क, नोकिया और भारती एयरटेल ने मिलाया हाथ, आराम से देख सकेंगे 4K वीडियो

Tags

Advertisement