बहराइच: खनन माफियाओं की बड़ी दबंगई सामने आई है. जिस जगह से खनन हो रहा था वहां से एक बच्चे का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जबकि अभी भी गांव का एक बच्चा गायब है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर दोनों बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है.
इस घटना से नाराज ग्रामीण बच्चे का शव लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इलाके में खनन बंद नहीं होता और माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करने वाले. ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है. घटना से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर खड़ी जेसीबी मशीन और पोकलैंड मशीन के साथ तोड़फोड़ की.
बता दें कि गुरूवार दोपहर पीड़ित चेतराम का 5 साल के बच्चे का शव उसके पट्टे के पास बालू में दबा मिला. वहीं एक अन्य बच्चे के भी गायब होने की बात सामने आयी है. पीड़ित पिछले कई दिनों से अपने पट्टे की जमीन में बालू निकासी का विरोध कर रहा था, उसने जिलाधिकारी समेत अन्य आला अफसरों के यहां लिखित में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी.
इस मामले में एसडीएम नागेंद्र कुमार ने कहा कि उनको घटना की जानकारी मिली है और जिलाधिकारी ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर जांच कमेटी गठित कर दी है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.