Total Dhamaal Box Office Collection Day 4: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा है. फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में 62 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर दिखाई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है. 22 फरवरी को रिलीज हुई टोटल धमाल का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा है. फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल कर दिखाया है. दरअसल मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 62 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच चुका है. वो दिन भी दूर नहीं है जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादूई आंकड़ा पार कर 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी.
दरअसल, फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म टोटल धमाल के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है टोटल धमाल ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 25.50 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की है. जबकि इससे पहले शनिवार को टोटल धमाल ने 20.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपए रहा था.
इस तरह इन तीन दिनों में अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कुल 62.40 करोड़ रुपए जुटा चुकी है. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ग्राफ इसी तरह हर रोज बढ़ता गया तो टोटल धमाल जल्द ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है.
https://www.instagram.com/p/BuVTrIbF-Us/?fbclid=IwAR34N8DHK3NqWON1Ars38QKUU49Jni0qCh6TYkpdhwPAgnO2IpiJeEck1bY
#TotalDhamaal hits the ball out of the park… Swims past ₹ 60 cr… Word of mouth came into play on Day 1 itself… Terrific in mass circuits… Big growth at metros/plexes [Day 2 and 3]… Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr, Sun 25.50 cr. Total: ₹ 62.40 cr. India biz. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
#TotalDhamaal day-wise growth…
Sat [vis-à-vis Fri]: 23.64%
Sun [vis-à-vis Sat]: 25%
Well begun is half done… #TotalDhamaal passes preliminary test [weekend] with distinction marks… Day 4 [Mon] is a litmus test… Needs to maintain the rhythm to emerge a Hit.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019