CTET July 2019: सीबीएसई सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित कर रहा है. इसके लिए प्राइमरी और एलिमेंट्री स्टेज परीक्षा के पाठ्यक्रम अलग-अलग रखे गए हैं. परीक्षा की भी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जानें प्राइमरी और एलिमेंट्री स्टेज परीक्षा के पाठ्यक्रम और तारीखों से जुड़ी सारी जानकारी.
नई दिल्ली. सीबीएसई अपनी आधिकारिक साइट पर सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट जुलाई 2019 सत्र के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है. सीबीएसई ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी को शुरू की थी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इसकी आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2019 को खत्म कर दी जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है. इस बार सीटेट परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए प्राइमरी और एलिमेंट्री स्टेज का सिलेबस दिया गया है.
सीबीएसई सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट दो भाग में लेता है. पहले पेपर में प्राइमरी स्टेज (क्लास एक से पांच) और दूसरे पेपर में सेकेंड्री स्टेज (क्लास 6 से 8) के सवाल होते हैं. दोनों ही परीक्षा विकल्प आधारित सवालों से होगी. परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. ये परीक्षा 20 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस साल सीबीएसई दो बार सीटेट परीक्षा आयोजित कर रहा है. इसके लिए पहली परीक्षा 7 जुलाई 2019 को आयोजित की जा रही है.
प्राइमरी स्टेज का सिलेबस
सीटेट के पहले पेपर यानि प्राइमरी स्टेज के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का सिलेबस दिया गया है. इसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (30 अंकों के 30 विकल्प आधारित सवाल), एक भाषा (30 अंकों के 30 विकल्प आधारित सवाल), दूसरी भाषा (30 अंकों के 30 विकल्प आधारित सवाल), गणित (30 अंकों के 30 विकल्प आधारित सवाल), पर्यावरण अध्ययन (30 अंकों के 30 विकल्प आधारित सवाल) विषय शामिल होंगे. सीटेट प्राइमरी स्टेज पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे और ये प्रश्न कुल 150 अंक के होंगे.
एलिमेंट्री स्टेज का सिलेबस
सीटेट के दूसरे पेपर यानि एलिमेंट्री स्टेज के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का सिलेबस दिया गया है. इसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (30 अंकों के 30 विकल्प आधारित सवाल), एक भाषा (30 अंकों के 30 विकल्प आधारित सवाल), दूसरी भाषा (30 अंकों के 30 विकल्प आधारित सवाल), गणित और विज्ञान (60 अंकों के 60 विकल्प आधारित सवाल), सामाजिक विज्ञान (60 अंकों के 60 विकल्प आधारित सवाल) विषय शामिल होंगे. सीटेट एलिमेंट्री स्टेज पेपर में कुल 210 प्रश्न होंगे और ये प्रश्न कुल 210 अंक के होंगे.
IB Recruitment 2019: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 318 पद के लिए भर्ती, जल्द करें आवेदन