India vs Australia 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला रविवार को खेला गया. इस मैच में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया गया. मैच के दौरान मौन रखा गया. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. India vs Australia 1st T20I: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेल गया. इस मैच में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया गया. इस मैच में भारतीय टीम के प्लेयर्स ने हाथों पर काली पट्टी बांधी और साथ ही दोनों टीमों ने मौन भी रखा. लेकिन मौन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट कोहली की तारीफ हर भारतीय कर रहा है.
दरअसल, मौन के दौरान कप्तान विराट कोहली ने ग्राउंड पर शोर मचा रहे क्रिकेट फैन्स से शांत होने की अपील की. जिस समय जवानों के सम्मान में जब दोनों टीम मौन रखकर खड़ी हुईं थीं, उस समय क्राउड से काफी शोर आ रहा था. क्राउड में से कुछ लोग भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे. इसपर विराट कोहली ने लोगों से 2 मिनट के मौन में शामिल होकर शांत रहने को कहा. क्राउड को विराट कोहली ने अपने होठों पर उंगली रखकर शांत रहने की अपील की. विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. क्रिकेट फैन्स इस वीडियो पर कमेंट कर विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया.
पहले टी-20 मैच में भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मयंक मारकंडे, और जसप्रीत बुमराह.
पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम: एरॉन फिंच (कप्तान) डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, नाथल कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जे रिचर्डसन, जेसन बेहेनडॉफ और एडम जाम्पा.
Team India and Australia pay homage to martyrs https://t.co/p8Izfn1WYj
— Deepak Verma (@dpakwa) February 24, 2019
https://youtu.be/q15MNECWUl8