Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • शापित कुंडली बिगाड़ देती है सारे काम, ऐसे सुधारें कुंडली और संवारें जिंदगी

शापित कुंडली बिगाड़ देती है सारे काम, ऐसे सुधारें कुंडली और संवारें जिंदगी

अक्सर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं और अचानक ही कई नुकसान होने लगते है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपकी कुंडली शापित होती है. अगर आपकी कुंडली शापित है तो आप परेशानियों से घिरते चले जाएंगे.

Advertisement
  • June 22, 2017 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्सर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं और अचानक ही कई नुकसान होने लगते है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपकी कुंडली शापित होती है. अगर आपकी कुंडली शापित है तो आप परेशानियों से घिरते चले जाएंगे.
 
शापित कुंडली से जीवन में कई परेशानिया झेलनी पड़ती है. शापित कुंडली होने से लोग डर जाते हैं. शापित कुंडली का असर बचपन से ही शुरू हो जाती है. आखिर कैसे जानें कि शापित कुंडली होती क्या है और इससे सावधानी बरतने के उपाय क्या हैं. 
 
इसके अलावा शापित कुंडली की पहचान कैसे करें, शापित कुंडली के लक्षण पहचानि, सोने का छल्ला सुधारेगा शापित कुंडली, कुंडली जन्म से शापित होती है या कर्म से, क्या करने से खुलेगा आपका भाग्य आदि सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags

Advertisement