नई दिल्ली: एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद रेल यात्रियों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा. जी हां, एक तारीख से टिकट शुल्क में बढ़ोतरी हो जाएगी.
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा कर सिर्फ एसी और फर्स्ट क्लास में सफर करने पर ही लगता है, उदाहरण के लिए अगर अभी किसी टिकट की कीमत 2000 है तो जीएसटी लागू होने के बाद यात्रियों को इसके लिए 2010 रुपए का भुगतान करना होगा. नई कर प्रणाली सही तरीके से संचालित हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया है.
एक जुलाई से सर्विस टैक्स 4.5 फीसदी से बढ़कर 5.0 फीसदी हो जाएगा. रेलवे ने हरेक मंडल में महाप्रबंधक (सीनियर मैनेजर) को जीएसटी के एग्रीमेंट के लिए प्रधान अधिकारी यानी चीफ ऑफिसर नियुक्त किया है.