Bangadesh Dubai Plane Hijack: बांग्लादेश के ढाका से दुबई जा रहे विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम कर दी गई है. विमान को चटगांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सुरक्षाकर्मियोें ने कथित हाईजैकर को ढेर कर दिया है. इस दौरान एक क्रू मेंबर के गोली लगने की भी खबर है.
चटगांव. बांग्लादेश से विमान हाईजैक करने की खबर आई है. यह विमान बांग्लादेश एयरलाइंस का बताया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार ढाका से दुबई जा रहे विमान को हाईजैक करने की कोशिश की गई है. इसके बाद चटगांव के शाह अमानत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान के एक क्रू मेंबर को हाईजैकर्स ने गोली भी मारी. एयरपोर्ट पर पुलिस समेत अन्य सुरक्षाकर्मियों की टीम पहुंची और हाईजैकर के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाकर्मियों ने पहले विमान में मौजूद सभी यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया है. हालांकि क्रू मेंबर्स अभी भी विमान बंदूकधारी हाईजैकर के साथ अंदर ही मौजूद रहे.
Bangladesh Police have surrounded Dhaka-Dubai flight "Biman BG 147". Attempt to hijack this flight was made at Shah Amanat International Airport in Chattogram. All passengers have disembarked. More details awaited https://t.co/8vJ7pO1t65
— ANI (@ANI) February 24, 2019
बताया जा रहा है कि कथित हाईजैकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करने की भी मांग की. सुरक्षाकर्मियों ने विमान को चारों ओर से घेरा और ऑपरेशन शुरू कर हाईजैकर को गोली से ढेर कर दिया गया. हालांकि इस घटना में अन्य किसी यात्री की मौत की खबर नहीं है. स्थानीय मीडिया के अनुसार विमान में एक सांसद भी यात्रा कर रहे थे और उन्हें भी अन्य यात्रियों समेत सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं सुरक्षा के चलते चटगांव एयरपोर्ट को बंद कर दिया है और अगले आदेश तक सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं.
#UPDATE AFP: Bangladesh commandos stormed a passenger jet in the country's southeast and shot dead an armed man who allegedly tried to hijack the Dubai-bound flight, an army official told reporters
— ANI (@ANI) February 24, 2019
ISSF World Cup 2019: सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
Vinod Rai on Pakistan: उड़ेगा पाकिस्तान का रंग, 27 फरवरी को आईसीसी मीटिंग में सीओए विनोद राय उठाएंगे रंगभेद का मामला