Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद प्रणब मुखर्जी का ये होगा नया आशियाना

राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद प्रणब मुखर्जी का ये होगा नया आशियाना

नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव की गहमागहमी के बीच मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नए बंगले में रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है. प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है. उनका नया आशियाना दिल्ली के लुटियन जोन में 10 राजाजी मार्ग होगा.

Advertisement
  • June 21, 2017 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव की गहमागहमी के बीच मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नए बंगले में रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है. प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है. उनका नया आशियाना दिल्ली के लुटियन जोन में 10 राजाजी मार्ग होगा. 
 
बताया जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी के नए बंगले में लिफ्ट लगाने की तैयारी की जा रही है. ये पहली बार हो रहा है जब लुटियन जोन के किसी बंगले में लिफ्ट लगाई जा रही है. पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री  महेश शर्मा यहां रहते थे, उन्होंने प्रणव मुखर्जी के लिए ये घर छोड़ दिया है. उन्हें 10 अकबर रोड स्थित एक बंगला आवंटित कर दिया गया है.
 
 
शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस बंगले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साल 2015 तक यानी अपनी मृत्यु तक रह रहे थे. इसके बाद इसे केंद्रीय मंत्री को आवंटित कर दिया गया था. इस बंगले का लगभग मरम्मत और रंगरोगन का काम पूरा हो चुका है. 
 
 
केंद्र सरकार की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति को नियमों के तहत कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं. पूर्व राष्ट्रपति को किसी भी केंद्रीय मंत्री को मिलने वाले बंगले की तरह ही उसको सुसज्जित आवास उपलब्ध करा दिया जाता है. पूर्व राष्ट्रपति की इच्छा के अनुसार यह आवास दिल्ली अथवा देश में किसी भी अन्य स्थान पर हो सकता है.
 
 
किसी पूर्व राष्ट्रपति को राष्ट्रपति पेंशन नियम, 1962 के अनुसार अपने शेष जीवनकाल में भारत में कहीं भी निशुल्क आवास पाने का अधिकार होता है. इसमें पानी और बिजली की सुविधा भी निशुल्क होती है. साथ ही स्टाफ और ड्राइवर सहित कार भी सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाती है. अगर पूर्व राष्ट्रपति के पास अपनी कार है तो सरकार उन्हें हर महीने 250 लीटर पेट्रोल और ड्राइवर का वेतन भी दिया जाता है. साथ ही मकान में बिजली पानी की सुविधा भी सरकार देखती है.

Tags

Advertisement