Narendra Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के संगम घाट पर गंगा में डुबकी लगाने के बाद सफाईकर्मियों के पैर धोए

Narendra Modi In Prayagraj: कुंभ मेला 2019 के दौरान प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा में डुबकी लगाने के बाद सफाईकर्मियों के पैर धोए. पीएम मोदी ने संगम घाट पर पूजा में भी शिरकत की.

Advertisement
Narendra Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के संगम घाट पर गंगा में डुबकी लगाने के बाद सफाईकर्मियों के पैर धोए

Aanchal Pandey

  • February 24, 2019 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज पहुंचे. वहां उन्होंने पहले गंगा में डुबकी लगाई और संगम घाट पर पूजा में शिरकत की. इसके बाद पीएम मोदी ने कुंभ मेला 2019 में सफाई कर्मचारियों के पैर धोए. मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना करने के बाद प्रयागराज कुंभ में पहुंचे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को कुंभ मेले में स्वच्छता अवार्ड भी देने वाले हैं. प्रयागराज पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पहले गंगा नदी में डुबकी लगाई. गंगा स्नान के बाद उन्होंने संगम घाट पर पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद पीएम मोदी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया.
देखें वीडियो-


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का कुंभ मेला 2019 के दौरान प्रयागराज का यह पहला दौरा है. इससे पहले पीएम के प्रयागराज आने के कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वे देशभर में घूमकर कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने में लगे हैं. इसी क्रम में पीएम ने प्रयागराज और गोरखपुर का भी दौरा किया.


Amit Shah Jammu: जम्मू में अमित शाह की हुंकार- जहां बलिदान हुए मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, विवाद के लिए जवाहर लाल नेहरू को ठहराया जिम्मेदार
Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थरबाजी, ड्राइवर की विंडो स्क्रीन और कई कोचों के शीशे टूटे

Tags

Advertisement