Cameron Bancroft Century: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने शेफील्ड शील्ड के एक मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए न्यूसाउथ वेल्स के खिलाफ शतक जड़ा. बाद टेम्परिंग की घटना के बाद मैदान पर लौटे बेनक्रॉफ्ट का ये पहला शतक है. साल 2018 में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाए जाने पर स्वीट स्मिथ, डेविड वार्नर को एक साल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से निलंबित किया गया वहीं बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था.
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने शेफील्ड शील्ड के एक मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. सिडनी में खेले गए शेफील्ड शील्ड के मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ धुआंधार शतक लगाया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये उनका पहला शतक है. साउथ अफ्रीका में बॉल टेम्परिंग की घटना के चलते ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से पिछले साल 9 महीने के लिए बर्खास्त किए गए कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने दिसंबर में बिग बैश लीग में वापसी की. साल 2019 में बिग बैश लीग में बेनक्रॉफ्ट ने पर्थ स्कोर्च की टीम का प्रतिनिधित्व किया.
शेफील्ड शील्ड में शनिवार को कैमरन बेनक्रॉफ्ट 73 रनों पर नाबाद थे. इसके बाद जब वह रविवार को बैटिंग करने क्रीज पर आए तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने शतक पूरा करने का दृढ़ संकल्प लेकर आए हैं. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान न्यूसाउथ वेल्स के गेंदबाजों को खूब छकाया. इस दौरान कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने 358 गेंदों का सामना करते हुए 138 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बावजूद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी में 279 रन ही बना सकी.
मार्च 2018 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग की घटना हुई. इस घटना के चलते ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया वहीं कैमरन बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साल 2019 में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई में वापसी हो जाएगी. 29 मार्च को स्वीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर लगा एक साल का प्रतिबंध समाप्त हो रहा है.
Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे