मुंबई : मुंबईवासी अब जल्द ही ओला की बस सेवा का मजा ले सकेंगे. मोबाइल ऐप पर कैब उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला अब मुंबई में ओला की बस सेवा शुरू करने जा रही है. खास बात ये है कि ओला की ये नई बस सेवा पूरी तरह से वाई-फाई की सुविधा से लैस होगी.
अब मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए टैक्सी के अलावा ओला की बस सेवा भी बेहतर विकल्प होगा. शहरी यात्रियों के लिए ये बस सेवा जल्द ही सड़कों पर दिखेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओला बस सेवा में ग्राहकों को कितना भुगतान करना पड़ेगा अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि ये लोगों के पॉकेट के अनुकूल होगा.
बताया जा रहा है कि ओला की इस बस सेवा में वाई-फाई की सुविधा होगी, जिससे यात्री अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और यात्रा के दौरान अपने ऑफिशियल जरूरी काम भी निपटा सकते हैं.
बता दें कि अब तक मुंबई में सिर्फ ओला कि टैक्सी सेवा ही उपलब्ध है. साथ ही वाई-सेवा मगर अब जल्द ही मुंबई में ओला की बस सेवा शुरू होगी.