नई दिल्ली: आज अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस है. आज न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी योगा करके इस दिन को सेलिब्रेट किया गया. वहीं जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में सीएम योगी के साथ योग किया वहीं राजधानी दिल्ली में भी कई हस्तियों ने योग किया.
देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, बीजेपी से राष्ट्रपति उम्मीदवार कोविंद, रामलाल, विजय गोयल योगा खरते नजर आए.
भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री वेंकैय्या नायडू, बीजेपी से राष्ट्रपति उम्मीदवार कोविंद, रामलाल, विजय गोयल समेत दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल योगा करते नज़र आये.
यहां शंखनाद के साथ योगा की शुरुआत हुई. योगा के मौके पर कोविंद के पहुँचने से राजनैतिक गलियारे में हलचल सी मच गयी, हालांकि इस सवाल पर वेंकैय्या नायडू ने कहा कि राजनीति न करते हुए सबको मिलकर योगा करना चाहिए.
इसके अलावा इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि योगा करना चाहिए सब लोग आगे आये. उन्होंने इंडिया न्यूज के सवाल पर कहा कि यह एक अच्छा आईडिया है, उन्होंने कहा कि वो भी सरकारी स्कूलों में मनीष से बात करके इसे लागू करेंगें.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तालकटोरा स्टेडियम में योगा में भाग लिया. मनोज तिवारी इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ योगा करते नज़र आये. मनोज तिवारी ने इस मौक़े पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर मन के लिये योगा करने की सलाह दी.