भोपाल : बीते दिनों मध्य प्रदेश में हुए किसान आंदोलन और किसानों की मौत से गिरती साख को बचाने के लिए बीजेपी ने संदेश यात्रा निकालने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि भाजपा से कहां चूक हुई है इसके कारण तलाशे जाएंगे. किसानों में अपनी जमीन दुबारा बनाने के लिए बीजेपी ने इस यात्रा का निर्णय लिया है.
बताया जा रहा है कि पार्टी ने डैमेज कंट्रोल के लिए यह फैसला किया है और ये किसान संदेश यात्रा दस दिनों की होगी जो 27 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगी. बता दें कि 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में भी आंदोलन को समझने में संगठन से हुई चूक का मसला उठा था. इसे लेकर पार्टी में इस बात पर विचार हो रहा है कि चूक कहां हुई है, ताकि चुनाव से पहले कमियों को दूर किया जा सके.
यहां देखें ये वीडियो: