Oppo 10x Lossless Zoom Camera: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में ओप्पो अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन कैमरा तकनीक 10x Lossless Zoom को प्रदर्शित करेगी. Oppo ने शनिवार को इस तकनीक के बारे में खुलासा किया है. यह तकनीक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ काम करेगी.
बार्सिलोना. स्पेन के बार्सिलोना में सोमवार से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्लूसी) 2019 चार दिवसीय इवेंट शुरू होने जा रहा है. इसमें दुनियाभर से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी. एमडब्लूसी 2019 से दो दिन पहले चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी स्मार्टफोन कैमरा की लेटेस्ट 10x lossless zoom तकनीक के बारे में खुलासा किया है. कंपनी इसे एमडब्लूसी में प्रदर्शित करेगी. ओप्पो इस तकनीक का इस्तेमाल आने वाले प्रोडक्ट्स में उपयोग करेगी. यह तकनीक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में काम करेगी. आम तौर पर ऐसी तकनीक DSLR कैमरे में उपयोग में लाई जाती है.
ओप्पो एमडब्लूसी में 10x lossless zoom तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी देगी. हालांकि इससे पहले कंपनी ने खुलासा किया है कि 10x lossless zoom तकनीक के जरिए हाई रेजोल्यूशन की बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकेंगी. यह तकनीक स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ काम करेगी. जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल हाई रेजोल्यूशन प्राइमरी सेंसर के साथ, दूसरे में 16 एमएम फोकल लेन्थ वाला 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरे कैमरे में 160 एमएम फोकल लेन्थ टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा. टेलीफोटो लेन्स में दो D-cut optical पेरिस्कोप लेन्स होंगे, जो कैमरा सेटअप की मोटाई को कम करेगा.
Optical Image Stabilization (OIS) features on both the main camera and telephoto lens. It’s stabilization precision of the telephoto lens is 0.001445°, meaning even when using the zoom at 10x and holding by hand, clear images are still easy to create! #GetCloserWithOPPO🔍
— OPPO (@oppo) February 23, 2019
How did we fit it in a smartphone? We developed a periscopic module that is structured in a horizontal organization. This reduces the thickness of the lens, resulting in a camera module only 6.76mm thick, almost the same as an OPPO R17 Pro. #GetCloserWithOPPO🔍
— OPPO (@oppo) February 23, 2019
ओप्पो 5 मार्च को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F11 Pro लॉन्च करने वाली है. हालांकि इसमें 10x lossless zoom तकनीक नहीं होगी. इसके बाद आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल में कंपनी यह तकनीक देगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च के बाद कंपनी इस फोन को दुनिया के सामने ला सकती है. 10x lossless zoom तकनीक के साथ ही ओप्पो ने अपने आगामी 5जी स्मार्टफोन के बारे में भी खुलासा किया है. ओप्पो इसे एमडब्लूसी में लॉन्च करने जा रही है.
Oppo 5G Smartphone: ओप्पो 5जी स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में बेहतरीन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
Vivo iQoo Launch: एक मार्च को लॉन्च होगा Vivo iQoo का प्रीमियम स्मार्टफोन, 12 जीबी रैम के अलावा इसमें और भी बहुत कुछ होगा खास