Afganistan vs Ireland T20I: हजरतुल्लाह जजई की तूफानी पारी के दम पर अफगानिस्तान ने तोड़े T-20 क्रिकेट के ये बड़े रिकॉर्ड

Afganistan vs Ireland T20I: देहरादून में शनिवार को हुए अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड टी-20 मैच में अफगानिस्तान टीम ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. टीम के ओपनिंग बल्लेबाज हजरतुल्ला जजई और उस्मान गाजी की सबसे बड़ी साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

Advertisement
Afganistan vs Ireland T20I: हजरतुल्लाह जजई की तूफानी पारी के दम पर अफगानिस्तान ने तोड़े T-20 क्रिकेट के ये बड़े रिकॉर्ड

Aanchal Pandey

  • February 23, 2019 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

देहरादून: अफगानिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शनिवार को नया इतिहास रच दिया है. देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को हुए टी-20 मैच में आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान रच दिया. टीम के ओपनिंग बैट्समैन ने सबसे बड़ी साझेदारी भी की.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने आयरलैंड के सामने 3 विकेट खोकर 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. यह टी-20 इंटरनेशनल मैच में किसी टीम का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे.


इसके अलावा शनिवार को हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने टी-20 में और भी कई कीर्तिमान गढ़े. हजरतुल्लाह जजई और उस्मान गानी ने सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. हजरतुल्लाह और गानी ने आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 236 रन की साझेदारी की. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और डेर्सी शॉर्ट के नाम था. उन्होंने टी-20 में 223 रन की साझेदारी की थी.


वहीं हजरतुल्लाह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 261.29 की स्ट्राइक रेट से महज 62 गेंदों में 162 रन बनाए. यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है. हजरतुल्लाह ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 16 छक्के जड़े. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैच में एरॉन फिंच (14) के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

हजरतुल्लाह के साथ उस्मान ने भी 48 गेंदों में 73 रन जड़े. दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए ऑल राउंडर मोहम्मद नबी ने 5 गेंदों पर 17 बनाकर अफगानिस्तान को इतिहास रचने में सफलता दिलाई. इसके साथ ही अफगानिस्तान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम बन गई है. शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ टीम की ओर से कुल 22 छक्के जड़े गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत और वेस्टइंडीज (21) के नाम था.
Sri Lanka vs South Africa: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी
Funny Stories of Cricket: जब बतख खाकर डक पर आउट हुए इंग्लैंड के क्रिकेटर

Tags

Advertisement