Pakistan Journalist on India Video: जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान टमाटर का निर्यात रोक दिया. इसी बात को लेकर पाकिस्तान के एक पत्रकार भारत को अजीब धमकी देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पत्रकार कहा रहा है कि पाकिस्तान टमाटर का बदला एटम बम से लेगा.
नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान की सरकार ही नहीं पत्रकारों ने भी उलूल जलूल बयान देने शुरू कर दिए हैं. दरअसल पाकिस्तान एक पत्रकार की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान को टमाटर भेजना बंद कर नीच हरकत की है. वीडियो में पत्रकार ने आगे कहा कि पाकिस्तान एक एटॉमिक ताकत है. टमाटर का बदला पाकिस्तान एटम बम से देगा. पत्रकार ने वीडियो में आगे दावा करते हुए कहा कि कुछ समय में पाकिस्तान भारत को टमाटर निर्यात करेगा.
इस वीडियो बोल रहे पत्रकार महोदय के साथ कई जगह कुछ और भी लोग मौजूद हैं, जो उसकी बातों को सुनकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद मध्य प्रदेश के किसानों ने पाकिस्तान भेजे जाने वाले टमाटर पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद पाकिस्तान में टमाटर काफी मंहगा हो गया था. वीडियो में पत्रकार इसी वजह से गुस्सा निकालते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस पत्रकार का यह हास्यप्रद वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर आनंद ने पत्रकार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि “पीछे लोग हंस रहे हैं उसके.” वहीं अन्य यूजर ने हंसते हुए कहा “ये तौबा तौबा क्या है.” वहीं पूजा सिंह ट्विटर यूजर कहती हैं “एटम बम से जवाब देंगा पाकिस्तान हंसी आती हैं ऐसे लोगो पर जिनको ठीक से बोलना भी नही आता है.” नीचे ट्वीट्स में देखिए लोगों ने कैसे लिए पाकिस्तानी पत्रकार के मजे.
"Tamatar ka jawab atom bomb se de gay." So much trash on our tv channels #TaubaTaubapic.twitter.com/2myeGCvECw
— Naila Inayat (@nailainayat) February 23, 2019
एटम बम से जवाब देंगा पाकिस्तान हँसी आती हैं ऐसे लोगो पर जिनको ठीक से बोलना भी नही आता है,,,
— Umaid Singh Razpoot (@umaidsingh33) February 23, 2019
https://twitter.com/sonavaneanand/status/1099277911524204545
https://twitter.com/kaaju_katli/status/1099272019458183170
— (फियर को : पार कर) (@freekoparker) February 23, 2019
https://twitter.com/rising_emperor/status/1099282568757821440
Seriously , these tv channels have only succeeded in providing entertainment to the Indians
— 𝕸𝖆𝖓𝖏𝖊𝖊𝖙 𝕭𝖆𝖌𝖌𝖆🇮🇳🙏🏻 (@Goldenthrust) February 23, 2019