Rahul Gandhi Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 1 मार्च को महाराष्ट्र के धुले से करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

Rahul Gandhi Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस ने चुनावी बिगुल बजा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 1 मार्च से महाराष्ट्र के धुले से आगामी आम चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धुले में एक जनसभा को संबोधित किया था.

Advertisement
Rahul Gandhi Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 1 मार्च को महाराष्ट्र के धुले से करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

Aanchal Pandey

  • February 23, 2019 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार अभियान की शुरुआत एक मार्च से करेंगे. राहुल गांधी महाराष्ट्र के धुले से पार्टी के प्रचार का आगाज करेंगे. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धुले में एक जनसभा को संबोधित कर कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. अब राहुल गांधी चुनाव को देखते हुए पूरी तरह चुनावी जंग में कूदेंगे और बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रचार करेंगे.

राहुल गांधी ने आम चुनाव को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली है. लोकसभा चुनाव की दृष्टि से सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश में उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं पश्चिमी यूपी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस महासचिव बनाकर जिम्मेदारी दे दी है.


दोनों ही नेताओं के साथ राहुल ने तीन-तीन सहयोगी भी नियुक्त किेए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस उस चुनाव में महज दो सीटों पर सिमट कर रह गई थी.

दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर में घूमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीतियों के खिलाफ जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने राफेल विमान डील मामले पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोल रखा है. साथ ही ढाई महीने पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ है. राहुल गांधी कांग्रेस समर्थित राज्यों में किसानों की गई कर्जमाफी के मुद्दे को भी अपने चुनावी अभियान में भुनाने वाले हैं.
Congress Disrespect CRPF Martyrs: पुलवामा शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेताओं ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे पर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल
Rahul Gandhi intracts with Students: छात्रों से बोले राहुल गांधी- कांग्रेस सरकार बनी तो पैरामिलिट्री जवानों को देंगे शहीद का दर्जा

Tags

Advertisement