नई दिल्ली: आपका बच्चा भी बन सकता है जीनियस. ये बात सुनकर आपको थोड़ी देर के लिए हैरानी हो सकती है लेकिन यह हम आपको ऐसे हीं नहीं बोल रहें बल्कि हमारे पास इस बात का प्रूफ है. इंडिया न्यूज शो ‘जीनियस टेस्ट लाइव’ में आज बात करेंगे कैसे आपके बच्चे दिमाग के तेज बने.
आज हम बात करेंगे ऐसे बच्चों की जिनका दिमाग चाचा चौधरी से भी ज्यादा तेज चलता है. या यूं कहे उनके सामने कंप्यूटर भी फेल है. अब बात करते हैं इन बच्चों के बारे में, इन बच्चों को 1 से 1000 तक का पहाड़ा जुबानी याद है.
शब्दों और नंबरों को किसी भी सीरीज में बता सकते हैं. किताब के किसी भी पेज को हूबहू याद कर सकते हैं. सबसे खास और अहम बात हिंदुस्तान बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज है. आयुष आशीर्वाद मोहंती की उम्र 11 साल है. एक बार में 100 शब्दों को कंप्यूटर की तरह पढ़ सकते हैं.