DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नए सत्र (2019) में फॉरेन स्टूडेंट के प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न कोर्सो में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म 22 फरवरी से भरें जा रहे हैं. फॉर्म भरने संबंधित अधिक जानकारी फॉरेन अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
नई दिल्ली. DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2019 एकैडमिक सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया है. इच्छुक फॉरेन अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने संबंधित पूरी जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है. फॉरेन स्टूडेट भी इन कोर्सो में आवेदन से संबंधित जानकारी दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने का क्रेज भारतीय अभ्यर्थियों के अलावा विदेशो स्टूडेट्स का भी होता है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट की मानें तो अंडर ग्रेजुएट कोर्स (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG) और पीएचडी सहित कई पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 22 फरवरी से भरें जा रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन कोर्सो पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को विभिन्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. फॉर्म भरने संबंधित यूनिवर्सिटी ने कई तरह की गाइडलाइन जारी किया है. फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी एक बार पूरी डिटेल्स सही से पढ़ लें. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा किसी भी अभ्यर्थी के गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. गलत फॉर्म को निरस्त करने पूरा अधिकार यूनिवर्सिटी के पास है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा 500 कोर्स संचालित किए जाते हैं. फॉरेन स्टूडेंट को इन कोर्सो में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरना पड़ता है. इससे संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 2018 एकैडमिक सत्र में दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 3000 छात्रों ने विभिन्न कोर्सो में प्रवेश लिया था, जिनमें सबसे ज्यादा 317 नेपाल और तिब्बत के 316 अभ्यर्थियों थें. इसी तरह अफगानिस्तान (111), यूनाइटेड स्टेट्स (48), बांग्लादेश (45) , ईथ्योपिया (28), यूनाइटेड किंग्डम (16) और श्रीलंका के 11 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था.
ICSI CS Result 2018: 25 फरवरी को जारी हो सकता है आईसीएसआई सीएस 2018 रिजल्ट, ऐसे करें चेक
https://www.youtube.com/watch?v=0YM67p5Ka1c