Shanidev Saturday Tips: सभी 9 ग्रहों के न्यायधीश शनिदेव की पूजा शनिवार को की जाती है. मान्यता है कि शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. अगर शनिदेव किसी से क्रोधित हो जाएं तो उस व्यक्ति को कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई असरदार उपायों के बारे में बताया गया है.
नई दिल्ली. शनिवार को शनिदेव की पूजा अराधना की जाती है. शनिदेव को सभी 9 ग्रहों के न्यायधीश माना जाता है. कहा जाता है कि शनि भगवान व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. मान्यता है कि अगर शनिदेव किसी से नाराज हो जाएं तो उस व्यक्ति को हड्डियों और सांस से संबंधित परेशानी होने लग जाती है. इसलिए शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ असरदार टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है.
शनिदेव के शनिवार को कहा जाता है कि काले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके साथ ही शनिवार को तेल, काला कंबल, काली उड़द, काला कपड़ा या लोहे की चीजें किसी गरीब ब्राह्मण को दान करना चाहिए.
वहीं शनिवार के दिन अगर आप चमड़े के जूते अथवा चप्पल दान करेंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. इस दिन गौ सेवा का भी बहुत बड़ा पुण्य माना गया है. शनिवार के दिन गाय माता को हरा चारा जरूर खिलाएं.
शनिदेव गरीबों की सहायता करने वाले व्यक्ति से काफी ज्यादा प्रसन्न होते हैं. इसलिए कहा जाता है कि शनिदेव अच्छा कर्म करने वाले को अच्छा फल देते हैं.
शनिवार को पीपल पेड़ पर शनिदेव की मूर्ति के पास तेल जरूर चढ़ाएं, अगर किसी वजह से आप यह करने में असमर्थ हैं तो किसी गरीब को तेल का दान कर दें. वहीं पितृदोष कम करने के लिए पीपल के पत्तों पर मिठाई रखकर पितरों का ध्यान करें.
How to Make Money: ये चमत्कारी टोटके बदल देंगे किस्मत, जीवन भर धनकुबेर आपकी तिजोरी में रहेंगे बंद
Buri Nazar ke Totke: बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये टोटके, इस बात का रखें खास ध्यान