BSNL Rs 349 Prepaid Recharge Offer: बीएसएनएल के 349 रुपए प्रीपेड प्लान पर मिलेगा अब ज्यादा फायदा, कंपनी ने बढ़ाई वैधता

BSNL Rs 349 Prepaid Recharge Offer: भारत की पब्लिक सेक्टर टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 349 रुपए के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 10 दिन बढ़ाई है. अब ग्राहकों को 349 रुपए में 54 दिन के बजाए 64 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा.

Advertisement
BSNL Rs 349 Prepaid Recharge Offer: बीएसएनएल के 349 रुपए प्रीपेड प्लान पर मिलेगा अब ज्यादा फायदा, कंपनी ने बढ़ाई वैधता

Aanchal Pandey

  • February 22, 2019 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने 349 रुपए के प्रीपेड प्लान में परिवर्तन किया है. अब ग्राहक इस प्लान का फायदा ज्यादा दिन तक ले सकेंगे. बीएसएनएल ने 349 रुपए के प्रीपेड प्लान की अवधि 10 दिन बढ़ा दी है. कंपनी ने इस प्लान की वैधता 54 दिन से बढ़ाकर 64 दिन कर दिया है.

बीएसएनएल के 349 रुपए के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को पहले 54 दिन के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल और प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिलता था. लेकिन अब ग्राहक 349 रुपए का रिचार्ज कर 64 दिन तक 1 जीबी डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे.

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने यह बदलाव जियो और एयरटेल जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान की टक्कर में किया है. हालांकि जियो का 349 रुपए का प्लान बीएसएनएल के 349 प्लान से ज्यादा फायदेमंद है. जियो इतने ही रुपए में प्रतिदिन अपने ग्राहकों को 1.5 जीबी डेटा देता है, साथ ही इसकी वैलिडिटी भी 70 दिनों की है. जबकि बीएसएनएल 1 जीबी प्रतिदिन डेटा दे रहा है और वैधता 64 दिन ही हैं. लेकिन फिर भी बाजार के दबाव के चलते बीएसएनएल ने यह निर्णय लिया है, जिसका फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा.
Realme 3 Launch India: 4 मार्च को लॉन्च होगा Realme 3 स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा इस फोन में खास
Goa DGP on Alexa: गोवा डीजीपी मुक्तेश चंदर ने चेताया- एलेक्सा से जासूसी करती है अमेजन, पाकिस्तानी साइट सुनती है भारत की बात

Tags

Advertisement