Statue of Unity Special Train: भारतीय रेलवे 4 मार्च से यात्रियों को गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घुमाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. भारतीय रेलवे के टूर पैकेज में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अलावा उज्जैन की महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी साई बाबा दर्शन, नासिक की त्रयंबकेश्वर मंदिर और ओरंगाबाद की घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे तीर्थ स्थल भी शामिल हैं.
नई दिल्ली. यात्रियों को गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को घुमाने के लिए भारतीय रेलवे 4 मार्च स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन चंडीगढ़ से चलना शुरू होगी जो स्टैचू ऑफ यूनिटी के साथ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी. भारतीय रेलवे का यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का होगा जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का 7 हजार 560 रुपए आ सकता है. चंडीगढ़ के अलावा यात्री इस ट्रेन में सवार होने के लिए अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर स्टेशन से भी इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने इस पैकेज को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए डिजाइन किया गया है. चंडीगढ़ से चलकर यह ट्रेन यात्रियों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अलावा मध्य प्रदेश के उज्जैन की महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी साई बाबा दर्शन, महाराष्ट्र के नासिक की त्रयंबकेश्वर मंदिर और ओरंगाबाद की घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे बड़े तीर्थ स्थलों के भी दर्शन कराएगी.
भारतीय रेलवे के इस पैकेज के अनुसार, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दर्शन के लिए ट्रेन पहले यात्रियों को गुजरात के वडोदरा स्टेशन पर छोड़ेगी. जिसके बाद यात्रियों को बस के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ले जाया जाएगा. आपको बता दें कि 5 महीने पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी उद्घाटन करते हुए बताया था कि अब तक का यह दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैचू है.