Facebook Officials summoned: ट्विटर के बाद फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के अफसरों को संसदीय समिति ने दिया पेशी का आदेश

Facebook Officials summoned: शुक्रवार को संसदीय समिति ने फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम अधिकारियों को समन भेजा है. सभी सोशल मीडिया साइट के अधिकारियों को समिति के सामने पेश होने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि ये जानकारी नहीं है कि ये आदेश भारतीय अधिकारियों के लिए हैं या ग्लोबल. इससे पहले ट्विटर इंडिया के अधिकारियों को भी पेशी के लिए समन भेजा जा चुका है.

Advertisement
Facebook Officials summoned: ट्विटर के बाद फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के अफसरों को संसदीय समिति ने दिया पेशी का आदेश

Aanchal Pandey

  • February 22, 2019 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. संसदीय समिति ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के लिए समन जारी किया है. तीनों सोशल मीडिया साइट के अधिकारियों को समिति के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया है. उन्हें कहा गया है कि अगले महीने की शुरुआत में उन्हें पेश होना होगा. समिति उनसे सोशल मीडिया पर नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के बारे में चर्चा करेगी.

इस समय सोशल मीडिया फर्जी खबरों को फैलाने का एक आसान साधन बन गया है. मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी टेक कंपनियों से बात करके चुनावों के लिए तैयारी की जा रही है. गुरुवार देर रात दी गई जानकारी में अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाली आईटी संसदीय समिति ने कहा कि वो 6 मार्च को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के अधिकारियों से बात करके उनके विचार सुनेंगे. उन्होंने कहा कि इस चर्चा का मुद्दा होगा सोशल मीडिया पर नागरिकों के अधिकारों की रक्षा.

हालांकि इस जानकारी में ये साफ तौर पर नहीं बताया गया कि ये समन ग्लोबल अधिकारियों के लिए भेजा गया है या भारतीय अधिकारियों के लिए. वहीं फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम किसी भी कंपनी ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. बता दें कि इससे पहले संसदीय समिति ने ट्विटर भारत के सीईओ जैक डॉर्सी और कंपनी के अधिकारियों को भी समन भेज कर पेश होने के लिए कहा था. ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों को सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया है. ट्विटर से चर्चा के बाद बाकि सोशल मीडिया साइट के साथ चर्चा की जाएगी.

Twitter India summoned: ट्विटर इंडिया को संसदीय समिति ने समन भेजकर दिया पेशी का आदेश, राइट विंग के खिलाफ काम करने का आरोप

PF Interest Rate Hike: आम आदमी के लिए खुशखबरी, पीएफ पर अब मिलेगा 8.65 फीसदी ब्याज

Tags

Advertisement