द एनर्जी एंड रिसॉर्सेस इंस्टीट्यूट (टेरी) ने यौन उत्पीड़न मामले में फंसे महानिदेशक आरके पचौरी को पद से हटा दिया गया है. बिजली मंत्रालय के तहत काम करने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक अजय माथुर पचौरी की जगह लेंगे.
नई दिल्ली. द एनर्जी एंड रिसॉर्सेस इंस्टीट्यूट (टेरी) ने यौन उत्पीड़न मामले में फंसे महानिदेशक आरके पचौरी को पद से हटा दिया गया है. बिजली मंत्रालय के तहत काम करने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक अजय माथुर पचौरी की जगह लेंगे.
बंगलोर में टेरी की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में पचौरी को हटाकर माथुर को टेरी का महानिदेशक बनाने का फैसला लिया गया है. पचौरी पर एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इस केस में कोर्ट ने उन्हें इस समय शर्तों के साथ अग्रिम जमानत दे रखी है.