शानदार बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने आज इतिहास भी रच दिया
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भले ही भारत को पाक के हाथों हार सामना करना पड़ा हो लेकिन युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है.
शानदार बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने आज इतिहास भी रच दिया. पांड्या ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. पांड्या ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 गेंद में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
ये भी पढ़ें- INDvPAK: पाकिस्तान ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, भारत को मिली हार
उन्होंने 1991 वन-डे विश्व कप फाइनल में बनाए एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गिलक्रिस्ट ने 33 गेंद में फिफ्टी बनाई थी. जिसमें 8 चौके और 1 छक्के शामिल थे. पांड्या की पूरी पारी की बात करे तो पांड्या ने 43 गेंद में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदारी पारी खेली.
50 for Hardik Pandya!
Brought up with a huge six!
Taken just 32 balls.https://t.co/Cer70pIRoh #PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/Sm88Dpr7hn
— ICC (@ICC) June 18, 2017
बता दें कि लंदन के ओवल में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 1802 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारत की पूरी टीम 158 रनों पर ऑल आउट हो गई.